देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटने की खबर है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। जनहानि की सूचना नहीं है। एसडीआरएफ और फायर की टीम में मौके के लिए रवाना हो गई हैं। शहर में भारी बारिश हो रही है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है।
रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि घटना करीब साढ़े 12 से एक बजे के बीच की है, जब आईटी पार्क के पास अचानक बादल फट गया। सूचना मिलते ही तुरंत बड़ी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को भी मौके पर बुला लिया गया। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है। टीमें बचाव कार्यों में लगातार जुटी हुई हैं। जन सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं, सहस्त्रधारा के प्रधान ने बादल फटने की बात कही है।
देहरादून के सहस्त्रधारा के अलावा टपकेश्वर और मालदेवता में भी नुकसान हुआ है। सहस्त्रधारा में एक शव बरामद हुआ है। जामुनवाला स्थित एकादश मुखी हनुमान मंदिर को भारी नुकसान पहुंचा है। हवन कुंड और शनि मंदिर बह गए। मुख्य मंदिर भी खतरे में। यहां कुछ मजदूरों की बहने की सूचना मिली है। मुख्य बाजार में पानी और मलबे में दबी कारें, बाइक, स्कूटी। दुकानों में मलबा और बहती कारें, कई लोग लापता। देहरादून-पौंटा राजमार्ग का पुल टूटा, यातायात पूरी तरह ठप।
मसूरी में एक मजदूर की मौत, एक घायल
मसूरी के झड़ीपानी में भारी बारिश से मलबा और बारिश का पानी मजदूरों के आवास के ऊपर आ गया, घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल ले गए। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि बारिश का पानी और मलबा मजदूरो के कच्चे आवास में आ गया, इससे एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया, घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
वहीं, मसूरी-देहरादून सड़क में कई जगह मलबा आ गया। करीब 9 बजे से मार्ग बंद है। कई वाहन फंसे हुए हैं।जेसीबी मशीन और वन विभाग की टीम सड़क खोलने में जुटी है।
प्रभावित क्षेत्रों में निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी
प्रशासन के मुताबिक़ अभी तक सात आठ लोगों के लापता होने की सूचना है। सीएम धामी भी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत चमोली, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है। 21 सितंबर तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।
पुलिस द्वारा कई मार्गों पर यातायात डायवर्ट
डीएम सविन बंसल और एसडीएम कुमकुम जोशी ने राहत कार्यों की कमान संभाली। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ लोनिवि समेत तमाम विभाग मौके पर जुटे हैं। पुलिस द्वारा कई मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया गया है।
पुल और सड़कें ध्वस्त
- पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी को जोड़ने वाला पुल बह गया, यूनिवर्सिटी ने छुट्टी घोषित की।
- प्रेमनगर के पास नंदा की चौकी पर राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा टूटा।
- मसूरी-देहरादून मार्ग, कोल्हुखेत और झड़ीपानी टोल के पास सड़कें टूटीं, पर्यटक और स्थानीय फंसे।
- देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लालतप्पड़ के पास जाकन नदी पुल पर पानी पुल के ऊपर तक पहुंचा।