“आपदा राहत, यातायात और सड़क मरम्मत पर मुख्यमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक”

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शासकीय आवास में उच्च अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी प्रभावी कार्य योजना तैयार करें और इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों में जन सामान्य की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।


मुख्यमंत्री ने नन्दा राज जात यात्रा मार्गों के रख रखाव तथा यात्रा के रात्रि पड़ावों पर अवस्थापना सुविधाओं के विकास से संबंधित कार्य योजना भी शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने हाल में आई आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों में सभी संबंधित संस्थानों एवं अधिकारियों द्वारा किये गए प्रयासों की भी सराहना की।
मुख्यमंत्री ने शहरों में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिये प्रभावी कार्य योजना तैयार करने, साफ सफाई के साथ खाद्य सामग्री में मिलावटखोरी रोकने के लिये जांच अभियान सघनता से संचालित किये जाने और प्रदेश में पूर्ण होने वाली फ्लैगशिप योजनाओं व कार्यक्रमों का भी पूर्ण विवरण तैयार किये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण और मरम्मत कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों से बार-बार सड़क संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां विशेष निगरानी रखी जाए और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान की कार्य प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करने और 31 अक्टूबर तक पैच वर्क पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सड़क मरम्मत कार्यों का भौतिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए.पी. अंशुमान, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते एवं अपर सचिव श्री बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

6 thoughts on ““आपदा राहत, यातायात और सड़क मरम्मत पर मुख्यमंत्री की उच्च स्तरीय बैठक”

  1. Hiya very nice blog!! Man .. Beautiful .. Amazing .. I’ll bookmark your website and take the feeds additionally?KI’m glad to find a lot of helpful information here in the put up, we need develop more techniques in this regard, thanks for sharing. . . . . .

  2. Hey just wanted to give you a brief heads up and let you know a few of the pictures aren’t loading correctly. I’m not sure why but I think its a linking issue. I’ve tried it in two different internet browsers and both show the same results.

  3. I’m really enjoying the design and layout of your blog. It’s a very easy on the eyes which makes it much more pleasant for me to come here and visit more often. Did you hire out a designer to create your theme? Superb work!

  4. I just couldn’t depart your web site before suggesting that I really enjoyed the standard info a person provide for your visitors? Is going to be back often in order to check up on new posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *