“केदारघाटी के हर कण में है शिव का वास: राज्यपाल गुरमीत सिंह का संदेश”

केदारनाथ, उत्तराखंड।
उत्तराखंड के पवित्र तीर्थस्थल केदारनाथ धाम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने मंगलवार को बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने विश्व कल्याण और शांति की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि “केदारघाटी का प्रत्येक कण शिवमय है, यहाँ आकर आत्मा को दिव्यता और ऊर्जा का अनुभव होता है।”

राज्यपाल ने मंदिर प्रांगण में पूजा अनुष्ठान के बाद तीर्थ यात्रियों और स्थानीय प्रशासन से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि केदारनाथ न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और प्रकृति का अद्वितीय संगम भी है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की भी सराहना की और प्रशासनिक अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित, सुविधाजनक और आध्यात्मिक अनुभव मिल सके।

राज्यपाल की यह यात्रा आध्यात्मिक विश्वास के साथ-साथ राज्य में पर्यटन और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहन देने का भी संकेत मानी जा रही है।

राज्यपाल ने पुनर्निर्माण कार्यों, यात्रा व्यवस्थाओं एवं प्रशासन की तत्परता की सराहना की

राज्यपाल के धाम आगमन पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा एवं मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत द्वारा वीआईपी हेलीपैड पर पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। बाद में राज्यपाल पैदल मार्ग से मंदिर प्रांगण पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान केदारनाथ का अभिषेक, पूजन-अर्चना कर क्षेत्र के नागरिकों की खुशहाली और राज्य की उन्नति की कामना की।

4 thoughts on ““केदारघाटी के हर कण में है शिव का वास: राज्यपाल गुरमीत सिंह का संदेश”

  1. I like what you guys are up also. Such smart work and reporting! Carry on the excellent works guys I’ve incorporated you guys to my blogroll. I think it will improve the value of my web site 🙂

  2. I have been absent for a while, but now I remember why I used to love this site. Thank you, I’ll try and check back more frequently. How frequently you update your site?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *