उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने समूह ‘ग’ के 67 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 30 दिसंबर, 2025 तक किए जा सकते हैं। हाईस्कूल प्रमाण-पत्र और आधार कार्ड अपलोड करना अनिवार्य है। विभिन्न पदों के लिए वेतनमान लेवल-पांच से आठ तक निर्धारित है। रिक्तियों की संख्या में संशोधन संभव है, इसलिए आवेदन से पहले विज्ञापन ध्यान से पढ़ें।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से विभिन्न विभागों में समूह-‘ग’ के 67 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोग ने इसके लिए विज्ञापन जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 दिसंबर, 2025 तक आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के दौरान हाईस्कूल प्रमाण-पत्र के साथ आधार कार्ड के दोनों तरफ की छायाप्रति अपलोड करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त जो अभ्यर्थी आरक्षण श्रेणी में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें संबंधित प्रमाण-पत्र भी अपलोड करने होंगे। जिन पदों पर अनुभव आवश्यक है, वहां अनुभव प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। आयोग के सचिव डा. शिव कुमार बरनवाल के अनुसार विभिन्न विभागों में उपलब्ध रिक्त पदों में विधि सहायक, मानचित्रकार, सर्वेक्षक, पर्यटक अधिकारी, मनोवैज्ञानिक, कंप्यूटर प्रोग्रामर, प्राविधिक सहायक, प्रशिक्षक/ अनुदेशक, कलाकार आदि पद शामिल हैं। इन पदों का वेतनमान लेवल-पांच से लेवल-आठ के बीच निर्धारित किया गया है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि संबंधित विभागों की ओर से उपलब्ध कराए गए अधियाचन के आधार पर रिक्तियों की संख्या और आरक्षण विवरण जारी किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर रिक्तियों की कुल संख्या में संशोधन भी संभव है। आयोग के सचिव का कहना है कि अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन का पूरा अध्ययन कर लें और आयोग की वेबसाइट www.uksssc.uk.gov.in पर आवेदन करें।
- आवेदन प्रकाशन : तीन दिसंबर
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ : 10 दिसंबर
- अंतिम तिथि : 30 दिसंबर
- आवेदन में संशोधन : तीन से पांच जनवरी, 2026
- लिखित परीक्षा (संभावित) : मार्च, 2026

Another dangnhapbj88 mirror site, huh? Either way, finally logged in! Just double-check your link is the official one. dangnhapbj88
abc8a7 is the real deal! Simple, clean, and gets you to your games quick! Great option imo. abc8a7