जोशीमठ विकासखंड के पगनो गांव में मकानों में दरार पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले साल से गांव के ऊपर लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते ज्यादातर घर खतरे की जद में आ गए हैं. सोमवार को एक दरार वाले मकान पर अचानक से भूस्खलन हुआ. इसके चलते मकान धीरे-धीरे धराशाही हो गया.
जोशीमठ की तरह जोशीमठ विकासखंड के पगनो गांव में मकानों में दरार पड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है. पिछले साल से गांव के ऊपर लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते ज्यादातर घर खतरे की जद में आ गए हैं. एक ओर मानसून के दौरान लोग परेशान रहे. वहीं अब गांव के मकानों में मोटी-मोटी दरारें पढ़नी शुरू हो गई हैं.
गनीमत ये है कि ग्रामीण अपने मकानों को छोड़कर पहले ही सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं. मगर वहां ठीक व्यवस्था न होने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ने लगी है. सोमवार को एक दरार वाले मकान पर अचानक से भूस्खलन हुआ. इसके चलते मकान धीरे-धीरे धराशाही हो गया. इसकी एक-एक तस्वीर भी मोबाइल में कैद हुई है.
भूस्खलन से पागनो गांव में तबाही का मंजर
बता दें कि इस साल भारी भूस्खलन से पागनो गांव में तबाही का मंजर है. अब तक भूस्खलन 8 मकानों को लील चुका है. ताजा तस्वीर सोमवार दोपहर की है. बलवीर सिंह और प्रदीप सिंह पंवार का घर भूस्खलान की जद में आने से भरभराकर जमींजोद हो गया. इससे लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.
मकान गिरने से दब गए थे 7 मजदूर
इसी साल अगस्त में जोशीमठ तहसील के हेलंग उर्गम मोटर मार्ग के पास एक मकान भरभरा कर गिर गया था. जिसमें 7 मजदूर दब गए थे. जिन्हें रेस्क्यू कर सीएचसी जोशीमठ भेजा गया. जानकारी के मुताबिक, जोशीमठ के हेलंग में एक मकान गिरने की सूचना मिली. इसमें कुछ लोगो की दबने की सूचना जिला आपदा कंट्रोल रूम को मिली.
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार किसी आज्ञात व्यक्ति द्वारा 112 पर सूचना दी गई कि थाना जोशीमठ के हेलंग में एक बिल्डिंग टूट गई और इसमें 3-4 से लोग दब गए. सूचना थाना जोशीमठ आपदा कंट्रोल, गोपेश्वर क्षेत्राधिकारी चमोली तथा पुलिस अधीक्षक को दे दी गई.