मां धारी देवी पहुंच कर सीएम धामी ने पूजा-अर्चना कर लिया आर्शीवाद…

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद श्रीनगर में मां धारी देवी के दर्शन के लिए पहुंचे। यहां पूजा-अर्चना कर उन्होंने मां धारी देवी का आशीर्वाद लिया।



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को धारी देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की। वह यहां रुद्रप्रयाग से सड़क मार्ग से पहुंचे। उन्होंने मंदिर में करीब 10 मिनट तक पूजा अर्चना कर धारी देवी का आशीर्वाद लिया।

इसके बाद वह जीवीके हेलीपेड पहुंचे और देहरादून के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, मेयर आरती भंडारी आदि मौजूद रहे।