Schools Closed News Update: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का सितम जारी है. रविवार को कई इलाकों में एयर क्वालिटी एंडेंक्स (AQI) 900 के पार तक पहुंच गया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने आतिशी ने सभी प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया है.
दिल्ली-NCR में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के मद्देजनर राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और प्राइमरी स्कूल अब 10 नवंबर तक बंद रहेंगे. साथ ही कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस का ऑप्शन दिया गया है. दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने इसकी जानकारी दी है.
शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) के माध्यम से नर्सरी से कक्षा 5वीं तक के स्कूलों को बंद रखने की जानकारी दी है. उन्होंने ट्विट में लिखा, ‘ क्योंकि प्रदूषण का स्तर लगातार हाई बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रहेंगे, जबकि कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस पर शिफ्ट होने का ऑप्शन दिया गया है.’
शुक्रवार से बंद हैं प्राइमरी स्कूल
इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और प्राइमरी स्कूलों को दो दिन बंद रखने की घोषणा की थी. नर्सरी से कक्षा 5 तक के सभी स्कूल शुक्रवार और शनिवार (3 और 4 नवंबर) को बंद रहे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रही. अब रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण और बढ़ गया है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 900 के पार पहुंच गया है.
अशोक विहार इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 999 दर्ज किया गया है. द्वारका, शाहदरा और जहांगीरपुरी जैसे इलाकों में भी हालात बेहद खराब हैं. आनंद विहार, पंजाबी बाग, आरकेपुरम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर खतरनाक से कई गुना ज्यादा है. पर्यावरण विशेषज्ञों के मुताबिक, ये सांसों का आपातकाल है, जो आने वाले दिनों में और भी खतरनाक हो सकती है. दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.
तापमान में धीरे-धीरे गिरावट, शांत हवाएं जो प्रदूषण को रोकती हैं, और पंजाब और हरियाणा में फसल के बाद धान की पराली जलाने में वृद्धि के कारण पिछले सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट आई है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए NCR राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के साथ तुरन्त बैठक बुलाने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है.
बता दें कि सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर को प्रदूषण से अभी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. क्योंकि तेज हवा और बारिश वायु प्रदूषण से छुटकारा मिल सकता है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश के कोई आसार नहीं बन रहे हैं.