उत्तराखण्ड सिविल सेवा परीक्षा 2025: प्रारंभिक परीक्षा की कटऑफ जारी, जानें डिटेल्स

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025 की पदवार श्रेणीवार कटऑफ मार्क्स जारी किए

देहरादून, 9 अक्टूबर 2025 – उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा-2025 के लिए पदवार, श्रेणीवार तथा उपश्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स (Cut-off Marks) की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

यह परीक्षा राज्य की विभिन्न प्रशासनिक सेवाओं जैसे कि उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, इत्यादि के पदों पर चयन हेतु आयोजित की गई थी। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर जाकर कटऑफ मार्क्स की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • कट ऑफ मार्क्स को पद, वर्ग (सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी) एवं उपश्रेणियों के अनुसार प्रकाशित किया गया है।

  • आयोग ने चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए यह सूची समय रहते जारी की है।

  • अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा (Mains) की तैयारी हेतु सलाह दी गई है, क्योंकि अगली चरण की तिथि शीघ्र घोषित की जा सकती है।

आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है:
“उम्मीदवारों की सुविधा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परीक्षा परिणाम एवं कटऑफ अंक सार्वजनिक किए जा रहे हैं। यह कदम चयन प्रक्रिया में विश्वास एवं निष्पक्षता बनाए रखने हेतु आवश्यक है।”

इस घोषणा के साथ ही राज्य भर के अभ्यर्थियों में अगली चरण की तैयारियों को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आयोग शीघ्र ही मुख्य परीक्षा की तिथियों की भी घोषणा करेगा।

👉 पूरी सूची देखने के लिए आयोग की वेबसाइट विजिट करें: psc.uk.gov.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *