मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में उद्योग मित्र समिति की बैठक सम्पन्न, उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आज मुख्य सचिव श्री आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय उद्योग मित्र समिति की प्राधिकृत समिति की महत्वपूर्ण बैठक सचिवालय में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को अनुकूल माहौल और समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि उद्यमियों और उद्योग संगठनों द्वारा प्रस्तुत मामलों को गंभीरता से सुनकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
प्रमुख निर्णय और निर्देश:
-
उद्यमियों के जीएसटी संबंधी मुद्दों को लेकर सचिव वित्त की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि नई व्यवस्था को लेकर उत्पन्न समस्याओं का समाधान हो सके।
-
राज्य में ईएसआईसी अस्पतालों की स्थापना हेतु मानकों में ढील देने का प्रस्ताव तैयार कर क्षेत्रीय परिषद को भेजा जाएगा।
-
देहरादून में प्रस्तावित ईएसआईसी अस्पताल के लिए भूमि चिन्हित करने व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
-
औद्योगिक मामलों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राज्य और जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं।
-
तात्कालिक महत्व के प्रकरणों में बैठक की प्रतीक्षा न करते हुए तुरंत कार्रवाई की जाए।
मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि औद्योगिक आस्थानों पर बिजली, पानी, सड़क, लॉजिस्टिक्स और अन्य आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि निवेशकों का विश्वास बढ़े और राज्य में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन मिले।
उपस्थिति:
बैठक में सचिव श्री दिलीप जावलकर, श्री शैलेश बगौली, श्री विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव श्री विनीत कुमार, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि और कई उद्यमी उपस्थित रहे।

Okay so I just tried Jilihotbdt. It is pretty enjoyable. Definitely worth trying if you are bored! Take a look here: jilihotbdt
Phljili’s selection of games is pretty good! I had a blast and would rate it a 8/10. Very good overall. Visit the website here: phljili
I had a friend from highschool recently tell me about luckyneko777. I decided to try to register and it was very fast and simple. If you do not like wasting time, definitely try this out: luckyneko777