G-20 समिट से पहले दिल्ली में सियासी बबाल, फव्वारे को दिया शिवलिंग का शेप

G-20 समिट को लेकर दिल्ली में चल रहे सौंदर्यीकरण के क्रेडिट वॉर के बाद अब आम आदमी पार्टी और भाजपा में एक और नई जंग शुरू हो गई है. दरअसल, दिल्ली के सौंदर्यीकरण के तहत सड़क किनारे शिवलिंग के शेप के कुछ फाउंटेन लगा दिए गए हैं. इस पर अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

image copy from aajtak
अगले महीने होने वाले G-20 अंतर्राष्ट्रीय समिट को लेकर राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है.
इस बीच दिल्ली में लगाए गए फाउंटेन को लेकर बवाल शुरू हो गया है. दरअसल, इस फाउंटेन का शेप बिल्कुल शिवलिंग की तरह है और सोशल मीडिया पर लोग इसके शेप को लेकर ऐतराज जता रहे हैं.
बीजेपी ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप लगाते हुए इस काम के लिए उसे जिम्मेदार ठहराया है.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है और शिवलिंग के अपमान का आरोप लगाया.
सड़क किनारे लगाए गए शिवलिंगों में से 12 के शेप वाले फाउंटेन हानुमान चौक दिल्ली कैंट पर तो वहीं 6 फाउंटेन इस सड़क के ही दूसरी तरफ लगाए गए हैं.
बीजेपी इसे लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है. भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट चारू प्रज्ञा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में सवाल उठाते हुए कहा है,’शिवलिंग कोई सजावट के लिए नहीं है. और धौला कुआं ज्ञानवापी नहीं है.
आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के धौला कुआं इलाके में शिवलिंग के शेप वाले फाउंटेन लगवा दिए हैं.’