हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के नेता और ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने बिग बॉस OTT-2 विनर एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभय चौटाला ने कहा कि जब किसी राज्य का CM कहीं जाता है तो उससे पहले बहुत सारी बारीकियां देखी जाती हैं। यूट्यूबर एल्विश यादव टाइगर नामक कंपनी के लिए काम करता है, जो सट्टे की सबसे बडी कंपनी हैं।
अभय चौटाला ने कहा कि हरियाणा के CM मनोहर लाल बतौर यूथ आइकन एल्विश यादव को प्रमोट करने के लिए 20 अगस्त को गुरुग्राम में जिस जगह गए, वहां टाइगर कंपनी के बैनर लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि अगर सीएम इस तरह के काम करेंगे तो युवा बर्बाद हो जाएगा।
यूट्यूबर एल्विश यादव के बिग बॉस OTT-2 का विजेता बनने की खुशी में 20 अगस्त को गुरुग्राम के सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में प्रोग्राम आयोजित किया गया था। इसमें खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे थे और स्टेज पर एल्विश यादव का हाथ पकड़कर लोगों का अभिनंदन किया था।
इसी प्रोग्राम में CM ने 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के दिन प्रदेशस्तरीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम कराने और राज्य की मेधावी युवा प्रतिभाओं का सम्मान करने का ऐलान किया था। सीएम ने एक नवंबर को हरियाणा दिवस के दिन एल्विश यादव का विशेष सम्मान करने की बात भी कही थी। अब इसी प्रोग्राम में मुख्यमंत्री के शामिल होने पर अभय चौटाला ने सवाल उठाए हैं।
बेरोजगारी बन रहा बड़ा मुद्दा
चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि इन दिनों हरियाणा में बेरोजगारी बड़ा मुद्दा बन रहा है। राज्य के गांव के गांव खाली होते जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कल यह मुद्दा मैंने विधानसभा में भी उठाया था कि रोजगार न होने कि वजह से यह हो रहा है। पढ़ा लिखा युवा परेशान है। युवा रोजगार के लिए विदेश का रुख कर रहा है। डोंकी के जरिए विदेशों में जा रहा है।
दुष्यंत के बाढ़ दौरे पर उठाए सवाल
अभय सिंह चौटाला ने डिप्टी CM और अपने भतीजे दुष्यंत चौटाला के बाढ़ ग्रस्त इलाकों के दौरे को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दुष्यंत को बाढ़ का जायजा लेते वक्त गांव की एक सरपंच ने रोक लिया था। इस दौरान उसने कहा था कि तुम्हारा कौनसा गांव डूब गया है। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ केवल देखने गए थे कौन से गांव तालाब बन गए हैं। उस महिला सरपंच ने सीएम से भी बात की थी, लेकिन उसे बेइज्जत किया गया।
उन्होंने कहा कि दुष्यंत को तो यह भी नहीं पता कि वह जिस जगह बाढ़ का जायजा लेने गया, वहां गांव कौन से हैं।
स्पीकर को किए मेल का किया जिक्र
अभय चौटाला ने स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को भेजे मेल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैने पिछले विधानसभा सत्र में कहा था कि स्पीकर साहब मुझे कुछ आपके बारे में जानकारी मिली है उसके बारे में बताएं। इसको लेकर मैंने स्पीकर को मेल भी किया है। कल भी मैंने हाउस में मेल का जवाब मांगा, लेकिन मुझे इसका कोई जवाब नहीं दिया गया।
इसके अलावा मैंने हाउस में दो सवाल के जवाब मांगे थे शराब घोटाले व किसानों के मुद्दे से जुडे़, लेकिन 6 महीने के बाद भी इसका कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने नशे के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कई नशा तस्कर मंत्रियों कि गाड़ियों में घूमते हैं। नशे के अलावा युवा सट्टे के कारोबार में भी लिप्त हैं।
नूंह हिंसा पर भी बोले अभय
नूंह हिंसा पर बोलते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि नूंह में यात्रा हमेशा निकलती थी, वहां कभी यात्रा पर विवाद नहीं हुआ। अबकी बार का विवाद का कारण सरकारी गुंडे बने हैं, जो RSS के द्वारा ट्रेंड किए गए थे। उन गुंडो ने बजरंग दल व गौ रक्षक के नाम पर गुंडागर्दी की है, लेकिन सरकार ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने वालों पर अंकुश लगाएं।
कांग्रेस ने नूंह का मुद्दा विधानसभा के पहले दिन नहीं उठाया। कांग्रेस भी इसमें संलिप्त है। कांग्रेस चाहती है कि आपसी सौहार्द बिगाड़ा जाए।
Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/ar-BH/register-person?ref=V2H9AFPY
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.